scorecardresearch

Banana Plant: सबसे खास क्यों है केले का पौधा, जानें इसका महत्व और लाभ

मान्यता है कि केले के पौधे में भगवान विष्णु का निवास होता है. इसलिए बृहस्पतिवार को केले के पौधे के पूजन से श्रीहरि की कृपा बरसती है. केला श्रीहरि की कृपा से शुभता और संपन्नता का वरदान देने वाला चमत्कारी पौधा माना गया है. शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को सबसे शुभ माना गया है. केले का सम्बन्ध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ कार्यों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and benefits of banana plant and much more about it.