राम नाम का जाप सिर्फ ऊर्जा का स्रोत ही नहीं बल्कि राम नाम का जाप एक औषधि भी है और इस बात का प्रमाण विज्ञान भी देता है. भगवान राम का आशीर्वाद पाने का एक सरल उपाय श्रीरामरक्षा स्त्रोत का पाठ है. श्रीरामरक्षा स्त्रोत की रचना बुध कौशिक यानि वाल्मीकि ऋषि ने की थी. ऐसा भी कहा जाता कि भगवान शिव स्वयं बुध कौशिक के स्वप्न में आए थे और उन्होंने ही ऋषि को श्रीरामरक्षा स्त्रोत सुनाया था.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Ramraksha Stotra and its benefits.