scorecardresearch

Vishnu Sahasranama: श्री हरि के 1000 नाम बनाएंगे बिगड़े काम, जानिए विष्णु सहस्त्रनाम की महिमा

जगत के पालनहार के 1000 नामों का जाप आपके जीवन की बाधाओं को दूर कर सकता है. ऐसा माना जाता है कि अगर विधि-विधान से विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ किया जाए तो जीवन की सभी परेशानियों का अंत किया जा सकता है. जानकारों की मानें तो विष्णु सहस्त्रनाम का खास ग्रहों से भी संबंध है और इसके पाठ से ग्रह भी शुभ परिणाम देने लगते हैं. ये एक ऐसा मंत्र है जिसमें श्री हरि विष्णु के एक हजार नामों का मेल है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Vishnu Sahasranama and much more about it.