scorecardresearch

Om: ॐ के उच्चारण में छिपा है संपूर्ण ब्रह्मांड का ज्ञान, जानिए इसकी महिमा

ॐ की ध्वनि बिना किसी संयोग या टकराव के पूरे ब्रह्मांड में गूंजती रहती है. इसीलिए इसके उच्चारण से आपके इर्द गिर्द सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है. जो लोग ध्यान की गहराइयों में उतरना जानते हैं वो इस चमत्कारी ध्वनि को सुन सकते हैं. ॐ की ध्वनि इतनी पवित्र है कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हर मंत्र के पहले ॐ जोड़ दिया. कहते हैं कि ॐ के साथ जुड़ते ही मंत्र की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of the symbol ॐ (Om) and much more about it.