scorecardresearch

Lord Ganesha: गणपति के हर अंग में छिपा है एक रहस्य, जानिए भगवान गणेश के स्वरूप की महिमा

गणपति के हर अंग में एक रहस्य छिपा है. गणेश जी का मस्तक काफी बड़ा है. माना जाता है कि बड़े सिर वाले नेतृत्व करने में योग्य होते हैं. इनकी बुद्धि कुशाग्र होती है. गणेश जी का बड़ा सिर ये भी ज्ञान देता है कि अपनी सोच को हमेशा बड़ा बनाए रखना चाहिए. देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश को एकदंत रूप आदिशक्ति पार्वती, आदिश्वर भोलेनाथ और जगतपालक श्रीहरि विष्णु की कृपा से प्राप्त हुआ.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of the various body parts of Lord Ganesha.