इस एपिसोड में हम आपको विष्णु सहस्त्रनाम की महिमा बता रहे हैं. भगवान विष्णु के 1000 नामों का जाप करके आपके जीवन की हर बाधा दूर हो सकती है. श्रीहरि की कृपा पाने और उनको प्रसन्न करने का सबसे सरल उपाय विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ ही है. ऐसा माना जाता है अगर विधि विधान से इसका पाठ किया जाए तो जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and all about Vishnu Sahasranama.