scorecardresearch

Radha Ashtami 2023: कौन हैं श्री राधा जी और राधाष्टमी पर कैसे करें इनकी उपासना? जानिए सबकुछ

भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाने में राधा जी का जन्म हुआ था. इस दिन को राधाष्टमी के नाम से मनाया जाता है. राधा जी का जन्म कृष्ण के साथ सृष्टि में प्रेम भाव मजबूत करने के लिए हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि राधा एक भाव है, जो कृष्ण के मार्ग पर चलने से प्राप्त होता है. हर वह व्यक्ति जो कृष्ण के प्रेम में लीन होता है, राधा कहलाता है. राधाष्टमी भगवान और मनुष्य के बीच एक अद्वितीय संबंध का प्रतीक है, जो श्रीकृष्ण और राधारानी के निःस्वार्थ दैवीय प्रेम बंधन को दर्शाता है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance and puja vidhi associated with Radha Ashtami.