रुद्राक्ष कैलाशपति की भक्ति का सबसे सरल उपाय है. रुद्राक्ष इस धरती पर अकेली ऐसी वस्तु है जिसको मंत्र जाप और ग्रहों को नियंत्रित करने के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. रुद्राक्ष की महिमा जितनी आप जानते समझते हैं इसकी शक्ति उससे कहीं अधिक है. कहते हैं भगवान शिव आंखें बंद करके हजारों साल ध्यान में लीन रहे और जब ध्यान से जागे तो उनकी आंखों से कुछ बूंद आंसू जमीन पर गिरे उन्हीं आंसुओं से रुद्राक्ष का पौधा उगा.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance, benefits and rules of Rudraksha and much more about it.