Brihaspati Significance: नवग्रहों में बृहस्पति को गुरु और मंत्रणा का कारक माना जाता है. पीला रंग, स्वर्ण, वित्त और कोष,कानून, ज्ञान, मंत्र, ब्राह्मण और संस्कारों को नियंत्रित करता है. पाचन तंत्र, मेदा और आयु की अवधि को निर्धारित करता है. पांच तत्वों में आकाश तत्त्व का अधिपति होने के कारण इसका प्रभाव बहुत ही व्यापक होता है. महिलाओं के विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी बृहस्पति से ही तय होती है.
Brihaspati (Jupiter) also known as Guru, Devaguru is considered the most auspicious planet in Vedic astrology. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Brihaspati.