scorecardresearch

Navratri 2023 Day 5: नवरात्रि में पाना चाहते हैं संतान का वरदान? स्कंदमाता की पूजा से होगा कल्याण, जानिए नवरात्रि के पांचवे दिन की महिमा

नवदुर्गा का पांचवां स्वरुप स्कंदमाता का है. कार्तिकेय (स्कन्द) की माता होने के कारण इनको स्कंदमाता कहा जाता है. नवरात्रि का पांचवां दिन आपकी संतान की कामना के लिए विशेष फलदायी हो सकता है. स्कंद की माता यानि भगवान कार्तिकेय की माता. कहते हैं इनकी उपासना से सारी इच्छाएं पूर्ण होती हैं. पांचवीं तिथि पर जो भक्त स्कंदमाता की अराधना करते हैं माता उन पर अपनी संतान के समान प्यार लुटाती हैं.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Day 5 of Shardiya Navratri and all about it.