scorecardresearch

Devotthan Ekadashi पर जागे श्री हरि, अब बजेगी शहनाई! जानें शीघ्र विवाह और सुख-समृद्धि के महाउपाय

गुड न्यूज टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर गीतिका पंत ने देवोत्थान एकादशी की महिमा पर चर्चा की. जानकारों के अनुसार, 'आज के दिन से ही हमारे सनातन धर्म में शुभ कार्यों का आरंभ, विवाह, ग्रह प्रवेश आदि का मुहूर्त आरंभ हो जाता है' यह पर्व भगवान विष्णु के चार महीने की योग निद्रा से जागने का प्रतीक है, जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है और रुके हुए मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है. कार्यक्रम में देवउठनी एकादशी का महत्व, तुलसी विवाह की पौराणिक कथा, पूजा की विशेष विधि और मंत्रों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही, शीघ्र विवाह, सुखी वैवाहिक जीवन और कर्ज मुक्ति के लिए किए जाने वाले विशेष ज्योतिषीय उपायों पर भी प्रकाश डाला गया.