scorecardresearch

जानिए पूजा में कलश का महत्व और कलश स्थापना के नियम

किसी भी पूजा की शुरुआत कलश के साथ होती है. जिस तरह पूजा करते समय रोली, फूल, फल का महत्व है, उसी तरह पूजन में कलश की स्थापना का विशेष महत्व है. किसी देवी-देवता का पूजन कलश स्थापना के बिना अधूरा माना जाता है. कहते हैं कि जिस कार्य की सिद्धि के लिए पूजन हो रहा है उसकी सिद्धि में कलश का होना सफलता की मुहर होती है. ज्योतिष कहते हैं कि कलश की स्थापना करने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Kalash and rules of Kalash Sthapna.