श्रीकृष्ण इस जगत की वो शक्ति हैं जो संसार में व्याप्त 16 कलाओं के मालिक है. श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. श्रीहरि के सभी अवतारों में यही सम्पूर्ण अवतार माने जाते हैं. माना जाता है की श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से संपन्न थे. श्रीकृष्ण को अलौकिक देव कहते हैं. श्रीकृष्ण ने हर समय अपने भगवान होने का परिचय दिया है. श्रीकृष्ण के मुख्य रूप से तीन स्वरुप हैं- ब्रज के कृष्ण, राजा कृष्ण और पार्थ सारथि कृष्ण.
In this episode of Prarthna Ho Swkikaar, we explain the significance of Lord Krishna's favorite things like flute and peacock feathers.