scorecardresearch

पूजा-उपासना में माला का महत्व और इससे जुड़ी सावधानियां, जानें सबकुछ

कहते हैं कि अलग-अलग मंत्रों के लिए अलग मालाओं का प्रयोग करने से उपासना सफल और प्रभावी होती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर अलग-अलग मालाएं संबंधित मंत्रों को परमशक्तिशाली बना देती हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो हर देवी-देवता की आराधना के लिए एक विशेष माला तय है जिसके प्रयोग से देवता जल्दी प्रसन्न होते हैं. माला का प्रयोग इसलिए भी किया जाता है ताकि मंत्र जाप की संख्या में गलती ना हो सके.

In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Mala/garlands in puja and much more about it.