सावन महादेव का सबसे प्रिय महीना है. सावन शिव आराधना का सबसे पुण्यकारी और कल्याणकारी महीना है. सावन में प्रभु अपने भक्तों के बीच रहते हैं और अपने भक्तों की श्रद्धा देखकर उनकी हर कामना पूरी करते हैं. सावन का पहला सोमवार वो खास दिन है जब भक्त अपने भोलेनाथ के दर्शन करके खुद को कृतार्थ करते हैं. सोमवार का दिन चन्द्र ग्रह का दिन होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिलती है.
Monday of the month of Sawan, also called Sawan Somwar, holds special significance. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Sawan Somwar and Somwar vrat.