scorecardresearch

Shani Jayanti 2023: महाकृपा दिलाएगी शनि जंयती, जानिए इस दिन कैसे करें शनि की उपासना

आज शनि जयंती है. आज शाम को अगर शनि देव की आराधना आपने पूरी मन से कर ली तो शनि देव शीघ्र प्रसन्न होंगे. शनि देव तमाम सांसारिक कष्टों से मुक्त कर देते हैं. शनि देव की जयंती ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या को मनाई जाती है. माना जाता है कि इसी दिन शनि देव का प्राकट्य हुआ था. इस दिन शनि संबंधी उपाय करने से विशेष लाभ होता है. इस दिन अगर उपवास रखकर संध्याकाल में उपाय किये जायें तो निश्चित लाभ होता है.

Lord Shani's birth anniversary is celebrated on Jyestha Krishna Amavasya. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Shani Jayanti.