गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा ने तिलक लगाने के आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। शास्त्रों के अनुसार, माथे पर तिलक लगाने से न केवल कुंडली के दोष दूर होते हैं, बल्कि यह ग्रहों की ऊर्जा को भी संतुलित करता है। कार्यक्रम में बताया गया कि 'चंदन का तिलक लगाने से हमारा मन मस्तिष्क बिल्कुल शांत हो जाता है और हमारे विचारों में शुद्धि आ जाती है।' इसके अलावा, तिलक आज्ञा चक्र और पीनियल ग्लैंड को सक्रिय करता है, जिससे मानसिक शांति और एकाग्रता बढ़ती है। शो में कुमकुम, केसर, और भस्म के तिलक के अलग-अलग लाभों और नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी गई।