ज्योतिष के जानकारों की मानें तो भगवान शिव के पूजन में बेलपत्र का विशेष महत्व है. बेलपत्र के प्रयोग से सारी विपत्तियां टल सकती हैं. अगर आप भी देवों के देव महादेव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो बेलपत्र के महत्व को समझना बेहद जरूरी है. बेल नामक वृक्ष की पत्तियों को बेलपत्र कहा जाता है. भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र के अदभुत प्रयोग होते हैं. बेलपत्र के दैवीय प्रयोग के अलावा,औषधीय प्रयोग भी होते हैं.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Bel Patra and how to use it in Lord Shiva's puja.