आज माँ सीता का जन्मोत्सव, सीता नवमी मनाया जा रहा है, जो भगवान राम के जन्मोत्सव के एक महीने बाद वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आता है. मान्यता है कि इस दिन मां सीता की आराधना से अखंड सौभाग्य और माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है. जैसा कि कहा गया है, "जनक सुता जग जननी जानकी अतिशय प्रिय करुणा अनिधान की" इस अवसर पर जनकपुर स्थित जानकी मंदिर का विशेष महत्व है, जहां माता सीता का प्राकट्य हुआ माना जाता है और जहां आज भी उनके जीवन से जुड़े प्रसंग जीवंत हैं.