ये कहानी है माता तनोट की महिमा की. जो जुड़ी है 1965 के भारत-पाक युद्ध की एक मोर्चे की कहानी से जब भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई और इस बीच सबसे बड़ा चमत्कार था तोपों से आग उगलते गोले जो कभी फटे ही नहीं पाक फौज ने तनोट माता के मंदिर को निशाना बनाकर बम बरसाए, लेकिन सारे बम मंदिर के आसपास फूल पत्तियों की तरह आकर गिर गए. 1965 की जंग में पाकिस्तान के गिराए गोलेबारुद की आवाज से पूरा रेगिस्तान दहल उठा था. लेकिन साडेवाला पोस्ट के करीब बने तनोट माता के मंदिर पर गिरे साढ़े चार सौ से ज्यादा गोले बेअसर हो गए. देखें प्रार्थना हो स्वीकार.
In the 1965 war, the whole desert was shaken by the sound of shells dropped by Pakistan. But more than four and a half hundred shells that fell on the temple of Tanot Mata near the Sadewala post were neutralized. Watch the video to know more.