गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में बुध प्रदोष व्रत की महिमा बताई गई है। इस दिन भगवान शिव और बुध ग्रह की उपासना से बुद्धि, वाणी और एकाग्रता में वृद्धि होती है। कार्यक्रम में बताया गया कि 'बिनु छल विश्वनाथ, पद नेहू' यानी बिना छल के ही महादेव प्रसन्न होते हैं। बुध प्रदोष पर हरी वस्तुओं का दान और भगवान गणेश की आराधना से कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है।