संतान की सफलता और अच्छे करियर के लिए जरूरी है कि उसे अच्छी शिक्षा मिले लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके बच्चों और उनकी शिक्षा का भी ग्रहों से संबंध है. बच्चे का जीवन मुख्य रूप से चंद्रमा से संचालित होता है. इसके अलावा बच्चे पर कुछ प्रभाव बुध का भी होता है. बच्चे के स्वास्थ्य और एकाग्रता का सूर्य से संबंध है.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the role of planets in a child's education and much more about it.