scorecardresearch

शंभूनाथ का अलौकिक दरबार जहां तपस्वियों को मिला आत्मबल, देखिए स्वयंभू Shivling की महिमा

मध्य प्रदेश के पूर्वी भाग में अनूपपुर जिला स्थित है और जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर स्थित है अमरकंटक. भारत के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थानों में से एक. मैकल पर्वत में बसा अमरकंटक पवित्र नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है. बताया जाता है कि समुद्र तल से 1065 मीटर ऊंचे इस स्थान में ही मध्य भारत की विंध्य और सतपुड़ा की पहाड़ियों का मेल होता है.

Anuppur district is situated in the eastern part of Madhya Pradesh and is located 60 kilometers away from the district headquarters Amarkantak. One of the important pilgrimage places of India. Amarkantak, situated in the Maikal Mountains, is the origin place of the holy Narmada river.