scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति के हर अंग में छिपा है रहस्य, बरसती है कृपा, जानिए हर अंग की महिमा

भगवान गणेश के हर अंग में एक गहरा रहस्य छिपा है और उनके स्वरूप में मानव जीवन का दर्शन निहित है. उनके व्यक्तित्व में ही मानव जीवन का दर्शन छिपा है. उनका बड़ा मस्तक नेतृत्व क्षमता, विशाल बुद्धि और व्यापक दृष्टिकोण का प्रतीक है. छोटी आँखें एकाग्रता और सूक्ष्म अवलोकन सिखाती हैं. एकदंत ज्ञान के लिए बलिदान और दृढ़ निश्चय का संदेश देता है, जैसा कि महाभारत लेखन और परशुराम से युद्ध की कथाओं में वर्णित है. बड़े कान सभी बातों को धैर्यपूर्वक सुनने और विवेक से निर्णय लेने की सीख देते हैं.