scorecardresearch

श्रीराम की इन 4 स्तुतियों में छिपा है हर समस्या का समाधान, जानिए पूजा की सही विधि

गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में जानिए भगवान श्रीराम की उन चार चमत्कारी स्तुतियों के बारे में, जो जीवन की हर बाधा को दूर कर सकती हैं। कार्यक्रम में बताया गया है कि 'राम रक्षा स्तोत्र' का पाठ अकाल मृत्यु और भय से मुक्ति दिलाता है, जबकि 'आदित्य हृदय स्तोत्र' मुकदमों और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में सहायक है। इसके अलावा, राम नाम के जाप को कलयुग में मोक्ष और आत्मिक शांति का सबसे सरल मार्ग बताया गया है।