गुड न्यूज़ टुडे के कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में ज्योतिषीय सलाह के माध्यम से बताया गया कि कैसे रत्न इंसान के व्यक्तित्व और आदतों को प्रभावित करते हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि गुस्से, आलस और नशे जैसी बुरी आदतों को दूर करने में रत्न अहम भूमिका निभा सकते हैं। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, शनि और राहु के प्रभाव से नशे की लत लग सकती है, जिसे जमुनिया और गोमेद जैसे रत्नों से नियंत्रित किया जा सकता है। वहीं, आलस दूर करने के लिए गार्नेट और गुस्से पर काबू पाने के लिए मोती या मूंगा धारण करने की सलाह दी गई है।