काशी में अपने आराध्य देवाधिदेव कैलाशपति शंकर के साथ मां सती भी विराजमान हैं. काशी में प्रतिष्ठित मां विशालाक्षी के दरबार को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. मान्यता है कि यहां कुमकुम चढ़ाने से सारे कष्ट कट जाते हैं. यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Varanasi's Vishalakshi Temple.