आज पापांकुशा एकादशी है, जो श्रीहरि विष्णु को समर्पित है। यह एकादशी पाप नाश के लिए विशेष महत्व रखती है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी मुक्ति का उत्तम मार्ग है। इस व्रत को 'पाप पे अंकुश लगाने वाला' कहा गया है। जाने-अनजाने हुए सभी पापों से मुक्ति के लिए आज शाम श्रीहरि के पद्मनाभ स्वरूप की उपासना की जाती है। यह व्रत शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से शुभ और लाभ का कारक है.