scorecardresearch

Sindoor के चमत्कारी प्रयोग क्या हैं, हनुमान जी को और देवी को सिंदूर चढ़ाने के नियम क्या हैं? जानिए सबकुछ

लाल रंग का सिंदूर सिर्फ सुहागिन स्त्री का गहना भर नहीं है बल्कि ये प्रतीक है शौर्य का, शक्ति और साहस का. सुहागिनों का यही चुटकी भर सिंदूर आपकी समस्याओं का निवारण भी कर सकता है. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि अगर आपको नौकरी में कुछ समस्या आ रही हो या बार बार नौकरी छूट जाती हो तो वो कौन से महाउपाय करें.