scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi 2024: क्या है रंगभरी एकादशी? जानिए इस दिन की महिमा

रंगभरी एकादशी यानि रंगों की एकादशी ऐसी तिथि है जो बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए बेहद विशेष है. ये वो पर्व है जिसे भोले की नगरी काशी में मां पावर्ती के स्वागत के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी यानि आमलकी या रंगभरी एकादशी पर बाबा विश्वनाथ को दुल्हे की तरह सजाया जाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो इसी पावन दिन के साथ ही काशी में होली का पर्वकाल शुरू हो जाता है.

Rangbhari Ekadashi is dedicated to Lord Vishnu. Lord Shiva and Maa Parvati are also worshipped on this day. In this episode of Prarthna Ho Swikaar, we explain all about Rangbhari Ekadashi which is also known as Amalaki Ekadashi.