scorecardresearch

Astro: प्रार्थना करने का सही तरीका और नियम क्या है, कैसे ईश्वर तक पहुंचेगी आपके मन की बात? जानिए

गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा ने प्रार्थना की शक्ति और उसके आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि 'ईश्वर से अपने दिल की बात कहना ही प्रार्थना है' और यह आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का सरल मार्ग है. सुनीता राय शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रार्थना केवल शब्दों का समूह नहीं, बल्कि हृदय की शुद्ध भावना है. उन्होंने उन कारणों पर भी प्रकाश डाला जिनसे प्रार्थनाएं असफल हो जाती हैं, जैसे लोभ, मोह, स्वार्थ और आचरण की अशुद्धता. दर्शकों को मार्गदर्शन देते हुए उन्होंने बताया कि मध्यरात्रि में की गई प्रार्थना जल्दी स्वीकार होती है और इसे हमेशा गोपनीय रखना चाहिए. कार्यक्रम में इस बात पर जोर दिया गया कि प्रार्थना कर्म का विकल्प नहीं है, बल्कि कर्म करने की प्रेरणा और शक्ति प्रदान करने का माध्यम है.