गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर सुनीता राय शर्मा व्रत और उपवास के महत्त्व पर चर्चा कर रही हैं. शो में बताया गया है कि 'व्रत एक भाव है, तपस्या है, परमात्मा से एक आकार उसमें लीन हो जाने का भाव.' इसमें एकादशी, नवरात्रि और अन्य तिथियों पर व्रत रखने के वैज्ञानिक और आध्यात्मिक लाभों को विस्तार से समझाया गया है. साथ ही, निर्जल और फलाहारी व्रत के नियमों, स्वास्थ्य पर प्रभाव और संकल्प लेने की विधि की जानकारी भी दी गई है.