आषाढ में शक्ति साधना गुप्त नवरात्र में जगतजननी की उपासना से महावरदान मिलता है. गुप्त नवरात्र गोपनीय साधनाओं के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. गुप्त नवरात्र मां दुर्गा को पूजने के लिए आप अभी तक यही जानते होंगे, कि साल में दो बार नवरात्रि आती है लेकिन आज हम आपको आषाढ़ की गुप्त नवरात्रि के बारे में बताएंगे. गुप्त नवरात्रि की महिमा और पूजा का विधान क्या है.
In This Video, Now you must have known that Navratri comes twice a year to worship Goddess Durga in Gupt Navratri, but today we will tell you about the Gupt Navratri of Ashadh. What is the glory of Gupt Navratri and the rules of worship.