प्रार्थना हो स्वीकार कार्यक्रम में प्रस्तुत है ईश्वर की उपासना में फूलों का महत्त्व। कहा गया है, "ईश्वर की उपासना और आराधना में फूलों का विशेष महत्त्व है।" जानिए कैसे गेंदा ज्ञान, गुलाब प्रेम और रिश्तों, कमल दैवीय कृपा और गुड़हल शत्रुओं से राहत दिलाने में सहायक हो सकते हैं। साथ ही समझें मानसिक फूलों द्वारा पूजन की विधि और उसका महत्व।