ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सुगंध का संबंध कुंडली के बुध ग्रह से है. इसलिए खुशबू के अलग-अलग इस्तेमाल से जीवन के हर पक्ष की समस्याएं दूर की जा सकती हैं. सुगंध में बड़ी ताकत होती है, जो माहौल को खुशनुमा तो बनाती है. ये आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर देती है. ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि इसके प्रयोग से ग्रहों को भी मजबूती मिलती है और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.