यह कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार्य' में बताया गया है कि जीवन में खुशियों का आना-जाना ग्रहों पर निर्भर करता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, ग्रहों के उतार-चढ़ाव के अलावा उनके रंगों का भी जीवन पर असर पड़ता है. आज मंगल ग्रह और उसके रंग, लाल रंग के विषय में जानकारी दी गई. रंगों से ही प्रकृति का श्रृंगार होता है और हर रंग की एक तरंग होती है, जो जिंदगी पर अलग-अलग असर डालती है.