शंख की ध्वनि महत्वपूर्ण होती है. वैज्ञानिकों के अनुसार इसकी ध्वनि के प्रसार-क्षेत्र तक सभी कीटाणुओं का नाश हो जाता है. शंख में थोड़ा सा चूने का पानी भरकर पीने से कैल्शियम की स्थिति अच्छी हो जाती है. शंख बजाने से ह्रदय रोग और फेफड़ों की बीमारियाँ होने की संभावना कम हो जाती है. इससे वाणी दोष भी समाप्त होता है.
The sound of the conch is important. According to the scientists, all the germs are destroyed till the spread area of its sound. Filling a little lime water in the conch and drinking it improves the condition of calcium