scorecardresearch

Chandra Grahan 2023: क्या है शरद पूर्णिमा का वैज्ञानिक महत्व और कितना महत्वपूर्ण है आज का चंद्रग्रहण ? जानिए

ऐसा चंद्रमा जिसकी रौशनी में खीर रखने की परंपरा रही है..वो महापूर्णिमा जब श्रीकृष्ण ने महारास रचाया. जिस पर आज लगने वाला है ग्रहण. साल का अंतिम चंद्रग्रहण आज लगने जा रहा है. लेकिन इस शरद पूर्णिमा पर आ गया है ग्रहण का साया. जो भारत में भी दिखेगा इसलिए सूतक के नियम भी लागू हैं और जरूरी बातों का ध्यान भी रखना होगा तो क्या लेकर आया है आज चंद्रग्रहण. चलिए हम आपको बताते हैं इस बार का चंद्रग्रहण क्यों खास है.

Such a moon in whose light there has been a tradition of keeping kheer…that Mahapurnima when Shri Krishna created Maharas. On which eclipse is going to occur today. The last lunar eclipse of the year is going to occur today.