scorecardresearch

Maa Vaishno Devi की तीन पिंडियों का क्या है रहस्य और क्या है 5000 साल पुराना इतिहास? जानिए

गुड न्यूज टुडे के विशेष शो 'प्रार्थना और स्वीकार' में एंकर गीतिका पंत माँ वैष्णो देवी के अलौकिक दरबार की महिमा का वर्णन कर रही हैं। जम्मू के त्रिकूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर में महाकाली, महालक्ष्मी और महासरस्वती तीन पिंडियों के रूप में विराजमान हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञों के हवाले से बताया गया कि 'पांडवों ने भी अज्ञातवास काल में भगवती की पूजा की थी', जिससे इस स्थान की प्राचीनता 5000 वर्ष से अधिक मानी जाती है.