scorecardresearch

Sanatan Dharma में अग्नि का क्या है महत्व और MP के आगर मालवा में 'पट्टे वाली माता' का क्या है रहस्य? देखिए ये खास पेशकश

गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना हो स्वीकार' में एंकर पूजा पराशर ने अग्नि के धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बताया गया कि सनातन संस्कृति में अग्नि देवताओं और मनुष्यों के बीच सेतु का काम करती है और बिना अग्नि के कोई भी संस्कार पूर्ण नहीं होता। शास्त्रों के अनुसार, अग्नि की पत्नी स्वाहा के माध्यम से ही देवताओं को हवि प्राप्त होती है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश के आगर मालवा स्थित पचेटी माता मंदिर की अद्भुत परंपरा दिखाई गई। रिपोर्टर प्रमोद कारपेंटर ने बताया कि यहाँ भक्त मन्नत पूरी होने की 'गारंटी' यानी 'पट्टा' लेने आते हैं। मान्यता है कि यदि माता की मूर्ति पर चिपकाया गया नारियल का टुकड़ा (चटक) गिर जाए, तो मनोकामना अवश्य पूरी होती है।