'प्रार्थना हूं स्वीकार' में सनातन धर्म की त्रिदेवियों—लक्ष्मी, काली और सरस्वती—की महिमा और उनके पूजन विधान पर प्रकाश डाल रही हैं। कार्यक्रम में बताया गया कि 'महाकाली, महा सरस्वती और महालक्ष्मी इन तीनों की कृपा से हमें संपूर्ण जगत की शक्तियां प्राप्त हो सकती हैं।' लक्ष्मी जी की उपासना से धन और वैभव, मां काली की पूजा से भयमुक्ति और शत्रुओं पर विजय, तथा मां सरस्वती की आराधना से ज्ञान और बुद्धि का वरदान मिलता है.