गुड न्यूज टुडे के खास शो 'प्रार्थना हो स्वीकार' में माघ मास की गुप्त नवरात्रि की महिमा और इसके आध्यात्मिक महत्व पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि 'गुप्त नवरात्र में पूजा और मनोकामना जितनी गोपनीय होगी, सफलता उतनी ही ज्यादा मिलेगी.' इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि सामान्य नवरात्रि में जहां मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है, वहीं गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं जैसे काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी और बगलामुखी की तांत्रिक साधना का विधान है.