प्रार्थना हो स्वीका में नवग्रहों की बाधाओं और विशेषकर मंगल ग्रह के प्रभावों पर चर्चा की गई। बताया गया कि कुंडली में मंगल के कमजोर होने से आर्थिक परेशानियां, बीमारियां, धन का अभाव और कर्ज जैसी समस्याएं आ सकती हैं। यह स्वभाव को क्रूर और हिंसक बना सकता है, आत्मविश्वास व साहस को कमजोर कर सकता है, तथा संपत्ति, जमीन, रक्त संबंधी समस्याओं, मुकदमेबाजी और वैवाहिक जीवन में बाधाएं उत्पन्न कर सकता है। इन समस्याओं के निवारण के लिए भगवान शिव की आराधना, हनुमान जी की पूजा और माता दुर्गा की उपासना के उपाय बताए गए.