scorecardresearch

Navgrah Dosh Upay: नवग्रहों की शांति के लिए कौन सा रत्न है सबसे शुभ, क्या है धारण करने की सही विधि? जानिए सबकुछ

'रत्न ग्रहों की ऊर्जा को शरीर की ऊर्जा से जोड़ते हैं, जिससे कमजोर ग्रहों को मजबूती मिलती है'. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के लिए माणिक्य, चंद्रमा के लिए मोती और मंगल के लिए मूंगा धारण करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है. इसी तरह बुध के लिए पन्ना, बृहस्पति के लिए पुखराज, शुक्र के लिए हीरा और शनि के लिए नीलम के विशेष लाभ और वैज्ञानिक आधार बताए गए हैं.