scorecardresearch

भगवान Ram क्यों कहलाए मर्यादा पुरुषोत्तम और उनके जीवन से क्या सीख मिलती है, देखिए हमारी ये खास पेशकश

श्री राम भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. जिन्होनें त्रेता युग में रावण का संहार करने के लिए धरती पर अवतार लिया और राम अवतार में इन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के नाम से जाना गया. श्री राम ने मर्यादा का पालन करते हुए कई आदर्श प्रस्तुत किए. आज्ञाकारी पुत्र उन्होनें पहला आदर्श आज्ञाकारी पुत्र के रूप प्रस्तुत किया. उन्होने माता कैकयी की 14 साल की वनवास की इच्छा को स्वीकार किया. उनके पिता राजा दशरथ, रानी कैकेयी से वचनबद्ध थे.

Shri Ram is the seventh incarnation of Lord Vishnu. Who incarnated on earth to kill Ravana in Treta Yuga and was known as Maryada Purushottam in Ram incarnation. Shri Ram presented many ideals while following dignity. Obedient Son: He presented the first ideal of an obedient son. He accepted Mother Kaikeyi's wish of 14 years of exile. His father King Dasharatha was engaged to Queen Kaikeyi.