scorecardresearch

Maha Shivratri 2025: इस बार की शिवरात्रि क्यों है महत्वपूर्ण, मनोकामनापूर्ति के लिए क्या करें, जानिए संपूर्ण विधान

Maha Shivratri 2025: वैसे तो शिवरात्रि पर हर तरह की मनोकामना पूरी की जा सकती है. परन्तु इस बार शिवरात्रि पर कई बड़े और महासंयोग बन गए हैं. इनमें शुक्र और शनि का पंचमहापुरुष योग बन गया है. चन्द्रमा अपने ही नक्षत्र में विद्यमान हैं. साथ ही गुरु और शुक्र का राशि परिवर्तन भी है. यह स्थिति धन और रोजगार के लिये अति उत्तम है. साथ ही शुक्र और गुरु का प्रबल होना आध्यात्मिक लाभ दे सकता है. इस बार शिवरात्रि पर रात्रि जागरण और ध्यान के विशेष लाभ होंगे.कहते हैं कि महाशिवरात्रि का व्रत इतना शुभ और चमत्कारी है कि इस एक व्रत के प्रभाव से पूरे साल के व्रतों और उपवासों का फल मिल सकता है. आप आज महादेव की पूजा आराधना कर रहे है तो समझिए रात्रि में शिव पूजा कैसे करनी है