सूर्य की आराधना के लिए रविवार का दिन समर्पित किया गया है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. क्योंकि किसी भी उपासना विधि का अहम हिस्सा होते हैं मंत्र जाप. जो पूजा उपासना में एक असर लाते हैं. सूर्य देव की महाकृपा पाने के लिए सबसे अचूक है आदित्य हृद्य स्तोत्र का पाठ. ये पाठ कैसे करना है और सूर्य से आरोग्यवान और मान-सम्मान पाने के चमत्कारी उपाय क्या हैं.
Sunday is dedicated to the worship of the Sun. To please the Sun God, hymns should be recited. Because mantra chanting is an important part of any worship method. Those who bring an effect in worship worship. Recitation of Aditya Hridya Stotra is the most accurate way to get the blessings of Sun God. How to do this lesson and what are the miraculous ways to get health and respect from the sun.