scorecardresearch

Bajrang Bali की कृपा से कष्ट होगा दूर और मिलेगा मनचाहा वरदान, जानिए उन्हें प्रसन्न करने के उपाय

दुनिया का ऐसा कोई काज नहीं जो बजरंगबली न कर सके. ऐसा कोई संकट नहीं जिसकी काट विक्रम बजरंगी के पास न हो. दुनिया उन्हें रामदुलारे कहती है और हनुमान जी खुद को श्री राम का दास कहते हैं. पवनपुत्र की स्तुति आप करते जाइए. महावीर की वीरता की कथाएं समाप्त नहीं होंगी. कलयुग में बजरंगबली को अमर देव माना गया है. कहते हैं कि आज भी जहां रामकथा का पाठ होता है. हनुमान जी वहां साक्षात मौजूद होते हैं.