गणपति को विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता के रूप में जाना जाता है। उनकी उपासना से विद्या और बुद्धि की प्राप्ति होती है। ज्योतिषी कहते हैं कि यदि गणपति की कृपा मिल जाए तो माँ लक्ष्मी भी प्रसन्न होकर धन वर्षा कर देती हैं। इस संसार में धन की आवश्यकता पग-पग पर पड़ती है, और गणपति की विशेष पूजा उपासना से धन संबंधी बाधाएं समाप्त हो सकती हैं। लाल गुलाब के 27 फूल बुधवार को 'ओम गण गणपतये नमः' मंत्र के साथ अर्पित करने का उपाय बताया गया है.