गुड न्यूज़ टुडे के खास कार्यक्रम 'प्रार्थना स्वीकार' में आज बात भगवान शिव की महिमा और उनकी कृपा पाने के सरल उपायों की. शिव की शक्ति से हर तरह के कष्टों से मुक्ति कैसे पाई जा सकती है, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम में बताया गया कि महादेव शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, नाम गुणगान और श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. शिव कृपा पाने के सबसे कारगर और सरल उपाय के रूप में शिव मंत्रों के जाप पर जोर दिया गया. विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग शिव मंत्रों और उनकी पूजन विधि का उल्लेख किया गया.